Suicide Awareness & Prevention – Joint Initiative

New Hindi Song, Naye Gaane, New Releases, Poster, First Look

“ज़िंदगी” म्यूजिकल वेब सीरीज से अवसाद और आत्महत्या रोकथाम की पहल

कोमल चौहान (एस्प्कोम ऐक्सिल फाउंडेशन और AKE फिल्म्स की संस्थापक) ने ज़िन्दगी के चुनौती और मकसद के पहलू को दर्शाने के लिए ज़िन्दगी म्यूजिक वेब सीरीज शुरु की है जिसके निर्माता आशू गौड़ हैं और इस श्रृंखला का पहला गाना ज़िन्दगी (1.0) यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। एस्प्कोम ऐक्सिल फाउंडेशन के आत्महत्या रोकथाम और अवसाद से जूझते लोगों की मदद के उद्देश्य से इस गाने का निर्माण किया गया है। यह एक मोटिवेशनल गाना है, जिसके बोल खुद संस्था के चेयरमैन आशू गौड़ ने लिखे हैं।

Check Out New Zindagi Song on YouTube Music

Media Clip (Lokayukt News) 17 August 2020 | AKE Films | Aspkom Eixil Foundation

ज़िन्दगी 1.0 को गोवर्धन (मथुरा) के गायक राज शेखर ने गाया है और अगस्त के अंत तक इसका वीडियो भी रिलीज़ कर दिया जाएगा, जिसमें कमल सचदेवा और कोमल चौहान मुख्य किरदार में होंगे। ज़िन्दगी वेब सीरीज, 6 अलग अलग पहलुओं में लोगों को एक सन्देश देने के मकसद से बनायीं गयी है कि चुनौती और समस्या ज़िन्दगी में उस अन्धकार भरी रात की तरह हैं जिसके बाद सुबह जरूर होगी,तो अपने लिए और अपने अपनों के लिए उन्हें साहस से इस रात के बाद की सुबह का इंतजार करना चाहिए।

एस्प्कोम ऐक्सिल फाउंडेशन ने AKE फिल्म्स के साथ इस वेब सीरीज में नए कलाकारों को अवसर देते हुए अपने अभियान का सन्देश इस अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया है। कोटा (राजस्थान) से रेड वोर्टेक्स प्रोडूक्शन्स के धनेश रावत भी इस अभियान में निर्माता के रूप में वेब सीरीज के 2 एपिसोड में संस्था का सहयोग कर रहे हैं।